मीडिया ग्रुप, 15 दिसंबर, 2021
उत्तराखंड में अभी कोरोना का कहर पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। वहीं, बुधवार को 14 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए। इतनी बड़ी संख्या में नए मरीजों का आना चिन्ताजनक है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, कोरोना के चार नए मामले अल्मोड़ा में, चंपावत और हरिद्वार में एक, देहरादून में सात, नैनीताल और पिथौरागढ़ में दो व ऊधमसिंह नगर जिले में नौ मामले सामने आए हैं। वहीं, अब प्रदेश में कोविड के 142 एक्टिव केस हैं, जिसमें सबसे ज्यादा संख्या 59 देहरादून की है।