मीडिया ग्रुप, 13 दिसंबर, 2021
रिपोर्ट- मनीष ग्रोवर 9837676185
रूद्रपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री युगल किशोर पन्त ने बताया कि आगामी विधान सभा के सामान्य निर्वाचन-2022 के निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर आयोग के निर्देशों पर अभ्यर्थी या उसके निर्वाचन एजेण्ट के नोटिस में उल्लिखित छिपाये गये व्यय का खण्डन/असहमति के कारणों की जांच हेतु जनपद स्तर पर सदस्य निर्वाचन क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक, जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी ऊधम सिंह नगर एवं सदस्य सचिव मुख्य कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा, ऊधम सिंह नगर की संयुक्त जिला व्यय अनुवीक्षण समिति(DEMC) का गठन किया गया है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला व्यय समिति (DEMC) नोटिस और तत्सम्बन्धी अभ्यर्थी के उत्तर में उल्लिखित साक्ष्य की जांच करने के उपरान्त मामले पर अधिमानतः अभ्यर्थी से उत्तर मिलने की तिथि के 72 घण्टों के भीतर इस बात का निर्णय लेगी कि ऐसा छिपाया हुआ व्यय अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय खाते मे जोड़ा जायेगा या नहीं।