ऊधमसिंह नगर : भाजपा विधायक एवं समर्थकों पर झूठे मुकदमें में फंसाने का आरोप, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

मीडिया ग्रुप, 11 दिसंबर, 2021

खटीमा। ग्राम लौका गोठा सितारगंज के ग्रामीणों को फर्जी मुकदमों में फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए विभिन्न राजनीतिक संगठनों और ग्रामीणों ने तहसील मे प्रदर्शन किया। एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में उन्होंने मुकदमे निरस्त करने की मांग उठाई।

शुक्रवार को बसपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सितारगंज के ग्रामीणों ने तहसील पहुंचे। उन्होंने सितारगंज के विधायक और उनके कार्यकर्ताओं पर ग्रामीणों को झूठे मुकदमों में फंसाने का आरोप लगाया।

प्रदर्शनकारियों ने सीएम को भेजे ज्ञापन में कोतवाली सितारगंज में ग्रामीणों पर किए गए मुकदमों को निरस्त करने, ग्रामीणों द्वारा दी गई तहरीर पर कार्रवाई कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने, मामले की जांच को लेकर उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने की मांग की है।

प्रदर्शन करने वालों में आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, अमन अरोड़ा, कांग्रेस के संतोष गौरव, राम पांडे, एसके सेन, राजेंद्र प्रसाद, उपेंद्र कुमार, हरिओम, सुरेश चंद्र, प्रेम पाल, राजन गौतम, उदय प्रताप सिंह, राजेश कुमार, मनोज कुमार, दीपांकर गौतम, हर्षदीप सैनी आदि मौजूद थे।