मीडिया ग्रुप, 11 दिसम्बर, 2021
रिपोर्ट- मनीष ग्रोवर 9837676185
रुद्रपुर। एसएसपी द्वारा जिले में तैनात दरोगाओं के स्थानांतरण के आदेश जारी किये गये है। एसएसपी दलीपसिंह कुंवर द्वारा जारी आदेश के अनुसार एसआई विक्रम सिंह को पुलिस लाइन से एसएसआई बाजपुर बनाया गया है। एसआई संदीप शर्मा को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी बाजार रुद्रपुर, एसआई दरबान सिंह को पुलिस लाइन से थाना नानकमत्ता, एसआई नंद किशोर बचकोटी को पुलिस लाइन से एसएसआई जसपुर बनाया गया है।
धीरेंद्र कुमार पंत को एसएसआई जसपुर से थाना ट्रांजिट कैंप, एसआई विनय मित्तल को प्रभारी चौकी बाजार रूद्रपुर से थाना रुद्रपुर, एसआई अशोक फ़र्त्याल को प्रभारी चौकी मंडी से प्रभारी चौकी बरहैनी बाजपुर, एसआई हरविंदर सिंह को प्रभारी चौकी सकेनिया से प्रभारी चौकी मंडी, राहुल राठी एसएसआई बाजपुर से प्रभारी चौकी सकैनिया बनाया गया है।