मीडिया ग्रुप, 05 दिसम्बर, 2021
रुद्रपुर। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने तीन पुलिस कर्मियों को डियूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी।
पुलिस कार्यालय के मुताबिक एसएसपी ने पुलिस लाईन में तैनात कांस्टेबल 251 धर्मेंद्र कोहली, कांस्टेबल 1156 जितेंद्र कुमार और कांस्टेबल 63 श्याम सिंह को डियूटी के प्रति लापरवाही बरतने के संबंध में तत्काल प्रभाव निलंबित किया।
पुलिस के मुताबिक तीनों कर्मियों की डियूटी चैकिंग की गई तो डियूटी में लापरवाही मिली। इस पर एसएसपी ने तीनों को निलंबित कर दिया। कार्रवाई से महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।