मीडिया ग्रुप, 04 दिसम्बर, 2021
रिपोर्ट- मनीष ग्रोवर 9837676185
रूद्रपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जनपद भ्रमण पर आ रहे है। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार श्री धामी जी 05 दिसम्बर (रविवार) को 09ः55 बजे भल्ला इण्टर कॉलेज मैदान हरिद्वार से प्रस्थान कर 10ः45 बजे काशीपुर हैलीपेड स्टेडियम काशीपुर पहुंचेगें।
तत्पश्चात मुख्यमंत्री 10ः50 बजे काशीपुर हैलीपेड स्टेडियम काशीपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर 11ः00 बजे उदयराज इण्टरकॉलेज काशीपुर पहुंचकर विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यस एवं जनसभा में प्रतिभाग करेंगे।
तत्पश्चात मुख्यमंत्री श्री धामी 12ः30 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 12ः45 बजे काशीपुर हैलीपेड स्टेडियम काशीपुर से 12ः45 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 01ः00 बजे एकलव्य विद्यालय मैदान खटीमा पहुंचकर 01ः05 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 01ः10 बजे थारू विकास भवन खटीमा पहुंचकर युवा करियर जागरूकता एवं संवाद पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगे।
तदोपरान्त मा0 मुख्यमंत्री 01ः50 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 02ः10 बजे रामलीला ग्राउण्ड खटीमा पहुंचकर सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित ‘ऋण वितरण मेले‘ में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात मा0 मुख्यमंत्री 03ः30 बजे कार द्वारा रामलीला ग्राउण्ड खटीमा से प्रस्थान कर 03ः35 बजे फाईबर कम्पनी लि0 खटीमा पहुंचकर 03ः35 से 04ः30 बजे तक इण्डियन मेडिकल एसो0 एवं बार एसो0 के पदाधिकारियों के साथ बैठक व ई-हैल्थ सिस्टम टैक्नॉलोजी के प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट का शुभारम्भ करेंगे।
इसके बाद मा0 मुख्यमंत्री का 04ः30 से 05ः00 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। तत्पश्चात मा0 मुख्यमंत्री श्री धामी 05ः00 से 06ः00 बजे तक शक्ति केन्द्र पर्यन्त कार्यकर्ता बैठक में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद मा0 मुख्यमंत्री जी का 06ः00 से 07ः00 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है।
तदुपरान्त 07ः00 से 08ः00 बजे तक मा0 मुख्यमंत्री जी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर खटीमा में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 06 दिसम्बर सोमवार को मा0 मुख्यमंत्री श्री धामी जी 08ः25 बजे एकलव्य विद्यालय मैदान खटीमा से हैलीकाप्टर द्वारा देहरादून के लिये प्रस्थान करेगें।