सत्ता संग्राम 2022: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का मुफ्त तीर्थ यात्रा टिकट अभियान शुरु।

मीडिया ग्रुप, 27 नवंबर, 2021

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एलान के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में मुफ्त तीर्थ यात्रा टिकट अभियान शुरू कर दिया है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में आप कार्यकर्ताओं ने मंदिर व गुरुद्वारे में जाकर पुजारियों व जत्थेदारों को यात्रा के टिकट वितरित किए। आप नेता कर्नल अजय कोठियाल (सेनि) ने कहा कि आप की सरकार बनते हुए उत्तराखंड के लोगों को मुफ्त तीर्थ दर्शन कराए जाएंगे।

हरिद्वार दौरे पर केजरीवाल ने मुफ्त तीर्थ यात्रा गारंटी दी थी। आप ने इस गारंटी को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा टिकट अभियान शुरू किया है।

जिसके तहत आप कार्यकर्ताओं ने पौड़ी में लक्ष्मी नारायण मंदिर, श्रीनगर में धारी देवी मंदिर, देवप्रयाग, चौबट्टाखाल में मां भुवनेश्वरी देवी मंदिर, देहरादून कैंट में वैष्णो देवी मंदिर, डोईवाला में गुरुद्वारा धर्मपुर, राजपुर, रायपुर में काली मंदिर समेत अन्य क्षेत्रों में मंदिर व गुरुद्वारे में जाकर पुजारियों व जत्थेदारों को यात्रा के टिकट दिए।

10 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के तहत आप कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों के पंजीकरण करेंगे। आप नेता कर्नल कोठियाल ने कहा कि आप जो वादे करती है, उसे पूरा भी करती है। सत्ता में आते हुए पार्टी उत्तराखंड के लोगों को मुफ्त तीर्थ दर्शन कराएगी।