मीडिया ग्रुप, 10 नवंबर, 2021
रुद्रपुर। आरआर क्वार्टर निवासी व्यापारी से 1.93 लाख का सामान उधार लेकर आरोपित फरार हो गया। आरोप है कि उसकी तरह करीब 20 अन्य लोगों से भी लाखों की कबूतर बाजी की है। इस पर पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
आरआर क्वार्टर, रुद्रपुर निवासी गुलशन कुमार बठला ने बताया कि उनके पास इंडियन मेडिकल एजेंसी है। सिंह कालोनी में विकास बत्रा पुत्र सोमनाथ किराए में रहता था। विकास आए दिन उसके दुकान से 10 से 20 हजार का सामान खरीदकर ले जाता था। 15 सितंबर 2021 को वह दुकान पर आया और 1.93 लाख रुपये का सामान लेने के बाद उधार में देने की बात कहीं। उसके इंकार करने पर उसने उसे एचडीएफसी बैंक का हस्ताक्षर युक्त चैक दिया।
उसने कहा कि 15 अक्टूबर तक वह 1.93 लाख का नकद भुगतान कर देगा। विकास बत्रा की बातों में आकर उसने उसे उधार दे दिया। काफी समय बीतने के बाद भी वह दुकान में नहीं आया और रुपये भी वापस नहीं किए।
जब उसने विकास के नंबर पर कॉल किया तो वह बंद मिला। इसके बाद वह उसके सिंह कालोनी स्थित आवास पर गया तो ताला लगा हुआ था। इस दौरान उसे पता चला कि विकास बत्रा अन्य 20 लोगों से भी लाखों की कबूतरबाजी कर फरार हो गया है।
गुलशन कुमार बठला ने पुलिस से आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि जांच की जा रही है, इसके बाद आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी।