मीडिया ग्रुप, 03 नवंबर, 2021
लखनऊ। जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के पूर्व काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस दीपावली पर अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने कहा है कि सपा, चाचा के दल से और सभी छोटे और क्षेत्रीय दलों से 2022 में होने वाले उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन करेगी। चाचा का पूरा सम्मान होगा, हम चाचा का ज्यादा से ज्यादा सम्मान करेंगे।
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई से सब परेशान हैं। हर चीज में महंगाई है। किसान, नौजवान सब परेशान हैं। बीजेपी सरकार किसानों को खाद तक नहीं दे पा रही है। मुख्यमंत्री योगी सपा सरकार के कामों का उद्घाटन कर रहे हैं।
चाचा-भतीजे में यूपी के पिछले विधानसभा चुनाव के समय से रार चल रही है। इस रार का अंत मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के दिन हो सकता है। बताया जा रहा है कि शिवपाल नेताजी के जन्मदिन को अंतिम उम्मीद के तौर पर देख रहे थे, जो 22 नवबर को है। उससे पहले ही अखिलेश ने गठबंधन का ऐलान करके सारे कयासों को खत्म कर दिया है।