नशे के 11 इंजेक्शन के साथ आरोपी गिरफ्तार

उधमसिंह नगर। पुलिस ने 11 नशे के इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। किच्छा में पुलिस रोडवेज बस स्टैंड के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस की गाड़ी देखकर एक व्यक्ति ने यात्री शेड में छिपने का प्रयास किया। शक होने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

तलाशी लेने पर उसके पास से नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले 11 इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी ने अपना नाम शाहरुख निवासी वनभूलपुरा, हल्द्वानी बताया। आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है। वह रोडवेज बस स्टैंड बहेड़ी के निकट से एक युवक से 200 रुपये प्रति इंजेक्शन लाया था। हल्द्वानी में 500 रुपये प्रति इंजेक्शन बिकते हैं।