समाजसेवी सुनील गंगवार ने ग्रहण की भाईचारा एकता मंच की सदस्यता

रिपोर्ट: बादल गंगवार

रुद्रपुर। समाजसेवी सुनील गंगवार ने सोमवार को भाईचारा एकता मंच के कार्यालय पहुंचकर संगठन की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार और केंद्रीय कोषाध्यक्ष स्वामी आधार श्रीवास्तव ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर संगठन में स्वागत किया।

संगठन के कार्यालय में मासिक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें संगठन को और मजबूत बनाने और आगामी गतिविधियों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि जनवरी माह में भाईचारा एकता मंच की वार्षिक कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

इस अवसर पर संगठन के अन्य सदस्यों, जिनमें रामपाल सिंह, ज्योति कोहली, सुमन पंत, आशा मुंजाल, सुनीता, सोमवती, सीमा शर्मा, नीरू मिश्रा, रश्मि रघुवंशी और पूजा मंडल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। सभी ने संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया।

भाईचारा एकता मंच क्षेत्र में सामुदायिक एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। सुनील गंगवार के जुड़ने से संगठन को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई गई है।