उधमसिंह नगर। एक युवक को पकड़ने गए दरोगा समेत अन्य ग्रामीणों पर हमला कर युवक ने उन्हें घायल कर दिया। हमले में दरोगा समेत छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस और ग्रामीणों ने बामुश्किल युवक को पकड़कर जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिनेशपुर निवासी तपन गाईन कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा है। उसके माता-पिता काम के लिए काशीपुर गए हुए हैं। रविवार रात करीब 8:30 बजे ग्राम प्रधान राजीव कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि तपन गांव वालों के ऊपर पाटल से हमला कर रहा है।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक के घर पहुंच दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद युवक के एक रिश्तेदार और पुलिस टीम ने जबरन दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही युवक उग्र हो गया और उसने दोनों हाथ से पाटल द्वारा हमला बोल दिया। किसी तरह ग्रामीण और पुलिस कर्मी युवक को पकड़कर जिला अस्पताल ले गए।
वहीं युवक के हमले में दिनेशपुर थाने के दरोगा संतोष उप्रेती, दो कांस्टेबल समेत छह लोग घायल हो गए। इसमें एक ग्रामीण की सिर में 10 टांके आए हैं। अस्पताल में दरोगा व अन्य ग्रामीणों का उपचार चल रहा है। हालांकि कोई गंभीर घायल नहीं है।