मीडिया ग्रुप, 14 नवंबर, 2024
रुद्रपुर। नगर में गुरुवार को श्री गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाले जाने वाले नगर कीर्तन को लेकर गुरुवार को शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। इसको लेकर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने यातायात पुलिस को निर्देश दे दिए हैं। रुद्रपुर क्षेत्र में गुरुवार को श्री गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन और शोभायात्रा का आयोजन होगा।
गुरुवार को सुबह 11.30 बजे श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल से नगर कीर्तन आरंभ होकर भगत सिंह चौक, गल्ला मंडी, इंदिरा चौक, अग्रसेन चौक, मैन बाजार होते हुए गुरुद्वारा गोल मार्केट तक जाएगा। इसको लेकर यातायात पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिगत सुबह 12 बजे से नगर कीर्तन की समाप्ति तक रुद्रपुर क्षेत्र में भारी वाहन और माल वाहनों की नो एंट्री की है। वहीं रुद्रपुर शहर में नगर कीर्तन के दौरान तीनपानी तिराहा, लालपुर टोल टैक्स, आदित्य चौक इन्टार्क फैक्ट्री के पास किच्छा, रामपुर बॉर्डर, तेल मिल तिराहा, जाफरपुर मोड़, महतोष मोड़, मोतियापुर, दिनेशपुर मोड़ रुद्रपुर में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।