रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच का वार्षिक उत्सव एवं पटेल जयंती सम्मान समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ कार्यक्रम में हजारों महिलाओं को शाल उड़ा कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार धीरेंद्र प्रताप व अन्य अतिथि गणों ने सरदार वल्लभभाई पटेल,बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाईचारा एकता मंच का पंचम वार्षिक उत्सव पटेल जयंती सम्मान समारोह अंबेडकर पार्क में संपन्न हुआ जिसमें पहुंची हजारों महिलाओं को भाईचारा एकता मंच के पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि भाईचारा एकता मंच उत्तराखंड की तराई में एकता और अखंडता का संदेश देता है जिस उद्देश्य को लेकर उत्तराखंड का निर्माण किया गया है।
भाईचारा एकता मंच उस उद्देश्य की पूर्ति के लिए निरंतर कार्यरत है कांग्रेस पार्टी की जब-जब भाईचारा एकता मंच को जरूरत पड़ेगी तो वह सब मिलकर भाईचारा एकता मंच के साथ खड़े रहेंगे कार्यक्रम में कांग्रेस महानगर के अध्यक्ष सीपी शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री हरीश पनेरु, पूर्व मेयर प्रत्याशी सुनील आर्य,ममता रानी, रामधारी गंगवार सहित तमाम लोगों ने भी संबोधित किया। भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया।
कार्यक्रम के अध्यक्षता संगठन की मुख्य संयोजिका काजल गंगवार द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाईचारा एकता मंच के कोषाध्यक्ष स्वामी आधार श्रीवास्तव, महामंत्री रंजीत कुमार, रामपाल सिंह, सुख बसु, ममता श्रीवास्तव,सुमन पंत,शीला चौधरी, अजीत गायन, सीमा शर्मा, संध्या गायन, मीनू राय, गीता देवी, सुनीता गिरी, काजल चौहान, ममता चौहान, नन्ही देवी, आसमाबी, आरती वैद्य, मुस्कान, शमीम जहां, सुनीता, बलिया, रजनी यादव, रेनू प्रजापति, शकुंतला गंगवार,सुमित्रा, गीता, रेशमा देवी,आदि हजारों की संख्या में महिला पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे