छात्र की पिटाई पर पंतनगर विश्वविद्यालय में बखेड़ा

उधमसिंह नगर। पंतनगर में छात्रों के दो गुट भिड़ गये। इस दौरान कई छात्रों को चोटें आयी है। घायल छात्रों के साथ छात्रों ने आज कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया।

बताया जा रहा है कि विगत दिवस एक जूनियर छात्र हॉस्टिल में सिगरेट पी रहा था। सीनियर छात्र ने इसको लेकर उसे टोक दिया, जिसके बाद उसने कालेज के बाहर से अपने साथियों को बुला लिया और सिगरेट पीने से टोकने वाले सीनियर छात्र और उसके एक साथी को रास्ते में घेरकर हमला कर दिया।

इस बीच काफी देर तक छात्रों में मारपीट हुई, आरोप है कि छात्र के साथ बाहर से आये उसके दोस्तों ने चाकू से भी हमला किया। जिसमें कई छात्रों को चोटें आयी है। घटना के विरोध में आज बड़ी संख्या में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया और बाहर से आकर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

धरने पर बैठे छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय परिसर में रहने वाले कुछ प्रभावशाली लोग मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं और आरोपी छात्रों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। छात्रों का कहना था कि जूनियर छात्र के साथ आये हमलावर करीब बीस-पच्चीस की संख्या में थे, इस दौरान वहां पर पंतनगर विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मी मूक दर्शक बने रहे।

छात्रों ने रक्षा कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की माग की। छात्रों के रने की सूचना पर पंतनगर थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा मौके पर पहुंचे उन्होंने छात्रों से बात कर उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। समाचार लिखे जाने तक छात्रों का धरना जारी था।