ऊधम सिंह नगर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित पुस्तक “Power with The Leadership Legacy of Narender Modi” पर एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, सांसद श्री अजय भट्ट ने अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व क्षमता और उनकी ऐतिहासिक उपलब्धियों पर चर्चा की।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल जिंदल, पूर्व विधायक श्री राजेश शुक्ला, प्रदेश मंत्री श्री विकास शर्मा, नैनीताल के जिला सह संयोजक श्री विवेक सक्सेना, निवर्तमान मेयर श्री रामपाल और कार्यक्रम संयोजक राकेश सिंह सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
इसके साथ ही कुंदन सिंह राठौर, विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गिरीश चंद्र चतुर्वेदी, सह संयोजक प्रमोद मितल और उदय वासर्ने भी कार्यक्रम में शामिल हुए। गोष्ठी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए देश के विकास कार्यों की सराहना की गई और उनके नेतृत्व की विशेषताओं पर प्रकाश डाला गया।