रिपोर्ट : राजीव कालड़ा
ऊधमसिंहनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने थाना दिनेशपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले का 24 घंटे के अंदर खुलासा किया। आरोपी राहुल विश्वास उर्फ फलान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आपको बता दें कि 20 सितंबर को गुरमीत सिंह ने अपने पिता जगदीश सिंह की हत्या की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने लूट के इरादे से उनकी हत्या की। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए।
पुलिस ने सुराग जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी उपायों का उपयोग किया। जांच में पाया गया कि दिनेशपुर निवासी राहुल विश्वास ने नशे के लिए ई-रिक्शा चालक की हत्या की थी।
आरोपी राहुल को आनंदखेडा से गिरफ्तार किया गया, जहाँ से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। राहुल विश्वास के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसएसपी ने इस मामले की शीघ्रता से जांच के लिए थाना दिनेशपुर की टीम की सराहना की है।