रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच के अध्यक्ष के.पी. गंगवार के खिलाफ एक पुराने मामले को आधार बनाकर जिला बदर की कार्रवाई की गई है, जिसे भाईचारा एकता मंच के सदस्यों ने राजनीतिक साजिश करार दिया है। इस संबंध में भाईचारा एकता मंच की मुख्य संयोजक और कांग्रेस नेत्री काजल गंगवार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विरोध दर्ज कराया है।
काजल गंगवार ने आरोप लगाया कि के.पी. गंगवार को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है, लेकिन वह इससे झुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा, “साल 2023 में तत्कालीन अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह द्वारा पारित आदेश जिला बदर का नहीं था। उस आदेश का गलत उपयोग कर, साजिशन के.पी. गंगवार के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। यह न केवल कानूनी रूप से गलत है, बल्कि राजनीतिक प्रतिशोध का स्पष्ट उदाहरण भी है।”
काजल गंगवार ने यह भी कहा कि समय आने पर इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने इस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण और पक्षपातपूर्ण बताते हुए इसका विरोध जारी रखने का संकल्प लिया है।