रुद्रपुर। सिड़कुल में स्कूटी व बाईक के मध्य हुई भिड़न्त में तीन लोग घायल हो गये। जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैम्प निवासी सुनील वर्मा अपने पिता को ड्यूटी के लिए फैक्ट्री छोड़ने स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था। मार्ग में टाईटन कम्पनी के पास सामने से तेज गति से आते बाईक सवार ट्रांजिट कैम्प निवासी ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे दोनों वाहनों पर सवार सचिन, सुनील व विजय तीनों को चोटें आ गई। जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार कराया गया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।