रुद्रपुर : डीडी चौक व रोडवेज गेट पर खड़े नहीं होंगे टेम्पो और ई रिक्शा वाहन

उधम सिंह नगर। रूद्रपुर में आये दिन हो रहे सड़क हादसों एवं यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने एवं दुर्घटनओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रलिस प्रशासन गहरी नींद से जागते हुए बेलगाम हो रहे ई रिक्शा चालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है। यातायात पुलिस के निरीक्षक नरेंद्र आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने डी डी चौक से ट्रांजिट कैम्प मोड़ तक टेम्पो व ई रिक्शा द्वारा फैलाई जा रही अव्यवस्थाओं के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।

निरीक्षक नरेंद्र आर्य ने कहा कि किच्छा बाईपास रोड से आने वाले टेम्पो व ई रिक्शा चालक सवारी रोडवेज गेट से पहले विश्वकर्मा मंदिर के पास उतारेंगे। उसके बाद बिना वहां रुके महाराजा पेलेस के आगे रामलीला मैदान के पास ही खड़े होंगे। इसके लिए उन्होंने आवास विकास, खेड़ा व ट्रांजिट कैम्प नाम से तीन स्टेंड भी बनाए जहां उक्त स्थानों को जाने वाले वहां खड़े होंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि जो भी टेम्पो या ई रिक्शा चालक नियमों को तोड़ेगा उसका वहां सीज कर दिया जायेगा। इसके लिए स्वयं वाहन चालक ही दोषी होगा। इस दौरान रोडवेज गेट के पास यातायात सुचारू बना रहा।

पुलिस टीम में यातायात निरीक्षक नरेंद्र आर्य, टीएसआई धनपाल सिंह, हेड कानि. इन्द्र भंडारी, रवींद्र सिंह, हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, सुरेश नाथ, सुरेश लाल, कानि. जितेंद्र तिवारी, कैलाश सिंह, क्रेन चालक ऑपरेटर चालक योगेश जोशी, होमगार्ड कर्मचारी व वॉलिटियर दिलजीत सिंह, करनैल सिंह, जसप्रीत सिंह इत्यादि उपस्थित रहे। यातायात निरीक्षक श्री नरेंद्र आर्य, टी एस आई श्री धनपाल सिंह, हेड कानिव इन्द्र भंडारी, हेड कानिव रवींद्र सिंह, हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, हेड कांस्टेबल सुरेश नाथ, हेड कांस्टेबल सुरेश लाल, कानिव जितेंद्र तिवारी, कांस्टेबल कैलाश सिंह, क्रेन चालक योगेश जोशी, आदि उपस्थित रहे।