रुद्रपुर। शहर की मेट्रोपोलिस कॉलोनी में हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुसकर जमकर पिटाई की। इस हमले में प्रॉपर्टी डीलर लहूलुहान हो गया है। शोर मचाने पर हमलावर फरार हो गए। इस घटना से कॉलोनी के लोग सहमे हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, नैनीताल रोड स्थित मेट्रोपोलिस कॉलोनी में पीयूष राय भाटिया अपने परिवार के साथ रहता हैं। पीयूष का कॉलोनी में ही साईं प्रॉपर्टी के नाम से एक कार्यालय है। बताया जा रहा है कि गत रात्रि पीयूष अपने परिवार के साथ नैनीताल से वापस लौटा था। जब वह अपना सामान गाड़ी से उतार रहा था, उसी दौरान नकाबपोश आधा दर्जन लोगों ने उस पर हमला कर दिया।
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। वीडियो में हथियारों से लैस बदमाश लोहे की रॉड और तलवार से पीयूष पर हमला कर रहे हैं, और पीयूष जोर-जोर से चिल्ला रहा है। इसी दौरान पियूष के परिजन भी मौके पर आ जाते हैं, जिन्हें देखकर हमलावर फरार हो जाते हैं।