ऊधमसिंह नगर : रुद्रपुर कोतवाली में पत्रकार से अभद्रता पर पत्रकारों में रोष, सीएम को ज्ञापन भेज कार्यवाही की मांग, आंदोलन की चेतावनी।
मीडिया ग्रुप, 16 अगस्त, 2024
रुद्रपुर कोतवाली में पत्रकार दीपक शर्मा के साथ अभद्रता की घटना से पत्रकारों में रोष है। स्वतंत्रा दिवस 15 अगस्त के दिन कोतवाली में कवरेज करने गए पत्रकार दीपक शर्मा द्वारा कोतवाल रुद्रपुर की ओर से उनके साथ अभद्रता का आरोप लगाया गया है।
रुद्रपुर के पत्रकार दीपक शर्मा ने बताया कि वह रोजाना की तरह 15 अगस्त 2024 को भी कवरेज के लिए रूद्रपुर कोतवाली गये थे। इसी बीच कोतवाली परिसर में एक दंपत्ति द्वारा उनसे साईबर क्राइम ऑफिस का पता पूछा जिस पर वह कार्यालय का पता बता रही थे कि तभी कोतवाल मनोहर दसौनी अपने सरकारी वाहन से वहां पहुंच गये और उन पर भड़कते हुए अभद्रता की।
दीपक शर्मा ने आरोप लगाया कि यह सारी घटना कोतवाली में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है लेकिन पुलिस इस रिकॉर्डिंग को हटा देगी।
बता दें कि पुलिस का पत्रकार के साथ इस तरह का व्यवहार पहली बार नहीं है। पुलिस जहां आपराधिक घटनाओं को रोक पाने में असफल हो रही है तो वहां पत्रकारों को कवरेज से भी पुलिस को एतराज हो रहा है।
इस घटना की सूचना पर पत्रकार प्रेस परिषद के कुमाऊं मंडल के अध्यक्ष अशोक गुलाटी के नेतृत्व में पत्रकारों ने शुक्रवार को एडीएम अशोक कुमार जोशी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है। सीएम धामी को भेजें पत्र में कहा कि जिला मुख्यालय पर पिछले कुछ समय से पत्रकार उत्पीड़न की घटनायें लगातार बढ़ रही है। पुलिस पत्रकारों के साथ आये दिन दुर्व्यवहार कर रही है। पत्रकारों ने सीएम से संज्ञान लेकर रूद्रपुर कोतवाल को तत्काल यहां से हटाया जाने को मांग की है।
इस दौरान अशोक गुलाटी, प्रमोद ढींगरा, परमपाल सुखीजा, सौरभ गंगवार, नरेंद्र राठौर, रामपाल धनकर, केपी गंगवार, महेंद्र मौर्य, अमन सिंह, गोपाल भारती, अर्जुन माहेश्वरी, राम बाबू आदि पत्रकार उपस्थित थे।