रुद्रपुर। तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण बाइक से सड़क पर गिरी महिला का पैर डंपर से कुचल गया। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
रामपुर जिले निवासी राजेंद्र ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि आठ अगस्त की सुबह वह अपनी बहू को इलाज के लिए बाइक से डाॅक्टर काॅलोनी ले जा रहा था।
इंदिरा चौक के पास किच्छा से बाजपुर जा रहे डंपर के चालक ने वाहन को दाहिनी साइड से तेजी और लापरवाही से चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। बाइक के अनियंत्रित होने से बहू गिर गई। डंपर चालक ने बहू के पैर पर वाहन चढ़ाकर उसे कुचल दिया था।
कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि केस दर्ज कर वाहन नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है।