उधमसिंह नगर। काशीपुर में नशे में धुत एक युवक ने घर को अंदर से बंद कर के आग लगा दी। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर यूनिट ने युवक को रेस्क्यू किया। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। घटना रविवार की रात वैशाली कॉलोनी की है, जहां एक घर में अचानक आग लग गई।
सूचना मिलते ही फायर स्टेशन से एक यूनिट मौके पर पहुंची और पंपिंग कर आग बुझाना शुरू किया। अधिक आग फैलने के कारण दूसरी यूनिट को बुलाया गया। दोनों ही फायर यूनिटों ने पूरी तरह से आग पर काबू पाया। इस दौरान फायर यूनिट ने युवक को मकान की छत से सकुशल रेस्क्यू किया।
फायरमैन अर्जुन सिंह ने बताया कि आरोपी युवक अर्जुन सिंह नशे में था। संभवत: उसने कही नशे में आग लगाई होगी। अंदर पुराने पटाखे भी रखे थे, जिससे आग और भी ज्यादा फैल गई। फिलहाल युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। टीम में लीडिंग फायरमैन चंदन सिंह बिष्ट, अमरीश कुमार, विनोद कुमार, कृपाल सिंह, आकाश गैरोला आदि मौजूद रहे।