रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप में एक ज्वेलर्स कमेटी के 23.50 लाख रुपये लेकर भूमिगत हो गया। पीड़ित दो लोगों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
ट्रांजिट कैंप के मछली बाजार रोड पर एक ज्वेलर्स की काफी पुरानी दुकान है। वह कमेटी भी चलाता था। कमेटी में कई लोगों ने रुपये जमा किए थे। बताते हैं कि दो दिन से ज्वेलर्स की दुकान बंद होने के साथ ही उसका नंबर भी बंद है।
शनिवार को महिपाल और सुमित ने ज्वेलर्स पर कमेटी में लगाए रुपये ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। महिपाल ने साढ़े पांच लाख और सुमित ने 18 लाख रुपये का गबन का आरोप लगाया है। एसएचओ भारत सिंह ने बताया कि ज्वेलर्स और शिकायतकर्ताओं के बीच लेनदेन का विवाद है। दो लोगों ने ज्वेलर्स पर लाखों रुपये हड़पने की तहरीर दी है।