रुद्रपुर। आदर्श कालोनी घास मण्डी स्थित सस्ता गल्ला दुकान के लाभार्थियों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किये जाने के विरोध में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ दर्जनों लोगों ने डीएसओ कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज किया और डीएसओ का घेराव किया। पूर्व विधायक ठुकराल ने बताया कि आदर्श कालोनी घास मण्डी स्थित सस्ता गल्ला की दुकान से जुड़े दर्जनों राशन कार्ड धारकों को दूसरे वार्ड में स्थित सस्ता गल्ला की दुकान में शिफ्ट कर दिया गया है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसी को को लेकर ठुकराल के नेतृत्व में राशन कार्ड धारकों ने डीएसओ कार्यालय पहुंचकर डीएसओ का घेराव किया और उन्हें समस्या बताई। डीएसओ ने सभी कार्ड धारकों को पुरानी दुकान में बहाल किये जाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान अनुज मजूमदार, सूजीत मजूमदार, दीपा मंडल, मंजू सरकार, मधु बाला सरकार, आरती, गोपाल विश्वास, आशा विश्वास, ममता राय, मीरा राय, काजल राय, सुमित्रा मण्डल, मीरा देवल, कविता विश्वास, चंचल सरकार, प्रभाती, नित्यानंद बैरागी, रेखा राय, सुशीला मण्डल, विजय देव, शोभा, सुनीता हलदार, अनिता विश्वास, तरूण पाल, माया, शांति दास, कनिका दास आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।