रुद्रपुर। पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। उधमसिंह नगर जिला अधिकारी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बुधवार को पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण के आदेश की सूची जारी की। इसमें रुद्रपुर कोतवाल धीरेंद्र कुमार समेत 4 अन्य निरीक्षक भी शामिल हैं। इसके साथ ही 22 उपनिरीक्षकों के तबादले भी एसएसपी द्वारा किये गए हैं।
बता दें की अब रुद्रपुर कोतवाली में कोतवाल की कमान मनोहर दशौनी को सौंपी गई है, साथ ही उपनिरीक्षक अशोक कुमार को एसएसआई-1 व उपनिरीक्षक दीपक कौशिक को एसएसआई -2 बनाया गया है।
वहीं उपनिरीक्षक विजय सिंह को प्रभारी चौकी बाजार, उपनिरीक्षक संदीप पिलख्वाल को प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी बनाया गया है। एसएसपी ने बताया कि जिले में पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती में फेरबदल किया गया है।