रुद्रपुर। गल्ला मण्डी में शराब की दुकान के सामने अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। जानकारी के मुताबिक गल्ला मण्डी स्थित देसी शराब की दुकान के सामने संदिग्ध अवस्था में अधेड़ की मौत की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त दीपक निवासी देवलथल पिथौरागढ़ के रूप में हुयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेजा है।