उत्तराखंड। अल्मोड़ा में कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। एक दुकान से घर लौट रहे व्यापारी की कनपटी पर तमंचा तानते हुए उसे बुरी तरह पीट दिया। वहीं राह चलते युवक पर की जमकर पिटाई कर दी तो एक बार में पहुंचकर दो लोगों को पीट दिया। एक धार्मिक स्थल पर पहुंचकर उसके आसपास रह रहे लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए तोड़फोड़ की। इन घटनाओं से पूरे नगर के लोग दहशत में रहे। दूसरे दिन लोगों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा काटा तो हरकत में आई पुलिस ने कुछ युवकों पर केस दर्ज कर छह ज्ञात युवकों को गिरफ्तार किया जबकि कुछ अज्ञात युवकों की खोजबीन में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर भर में देर रात कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। खजांची मोहल्ले में दुकान से घर लौट रहे व्यापारी दीपक की कनपटी पर तमंचा तान दिया और उसे घेरकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद युवक कारखाना बाजार पहुंचे और स्थानीय युवक हर्षित को घेरकर उसे बुरी तरह पीट दिया। नगर से दो किमी दूर एनटीडी पहुंचकर दो लोगों की जमकर धुनाई कर दी। युवक इसके बाद भी शांत नहीं हुए और फिर से कारखाना बाजार पहुंचकर एक धार्मिक स्थल और उसके आसपास भवनों में तोड़फोड़ करते हुए लोगों को बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी। ऐसे में लोग उनके खौफ से बाहर नहीं निकले और घरों में दुबके रहे।
युवक बाइक और स्कूटी से गालीगलौज करते हुए नगर की गलियों और सड़कों पर फर्राटा भरते रहे और पुलिस सोती रही। दूसरे दिन पीड़ितों के साथ एक समुदाय के लोग जुलूस निकालते हुए कोतवाली पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। बाद में लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। लोगों के आक्रोश को देखते हुए हरकत में आई पुलिस ने नगर निवासी तपन, हिमांशु, शिवम के साथ ही तीन नाबालिग सहित छह ज्ञात आरोपियों के साथ ही अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि सभी आरोपियों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है।