रूद्रपुर। जी 20 सम्मेलन के दौरान उजाड़े गये राम मनोहर लोहिया व समोसा मार्केट के व्यापारियों ने जिला विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभिषेक रूहेला व सचिव पंकज उपाध्याय से कलैक्टेट स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर उनसे पुर्नवास की मांग की।
पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने इस दौरान दोनो अधिकारियों से उजाड़े गये व्यापारियों को शीघ्र पुर्नवासित किये जाने की मांग की गई। जिस पर दोनों अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से बताया कि उजाड़े गये व्यापारियों को पुर्नवास कराना उनके कार्य क्षेत्र में नहीं आता है। इसके लिए वह जिलाधिकारी वार्ता कर सकते है।
उनका कहना था कि विकास प्राधिकरण राष्ट्रीय राजमार्गो के चौड़ीकरण के साथ ही सड़क के दोनों ओर सर्विस लेन व नाला निर्माण की व्यवस्था देखता है। साथ ही मुख्य मार्ग के दोनों ओर जिन दुकानों को हटाया गया है, वहां पर भविष्य में निश्चित रूप से मार्गो का चौड़ीकरण किया जायेगा।
इस दौरान इन्द्रजीत सिंह, नवीन कुमार नन्द किशोर, हरीश कालड़ा, नवीन जोशी, गुरविन्दर सिंह, अजीत सिह, हर्ष रावल, राजीव जोशी, श्याम सुन्दर, दीपक कुमार, जसवीर सिंह, अमरजीत सिंह, देवेन्द्र बोरा, भगवान दास कालरा, इन्द्रसेन अरोरा, जगीर सिंह, हरीश कुमार, रामलाल बठला, महेन्द्र, रामकिशन ग्रोवर, मोनी जल्होत्रा, कमलजीत सिंह, सुनील कुमार, सतीश छावड़ा, चिरोंजीलाल, नरेन्द्र चावला सहित तमाम व्यापारी थे।