उधमसिंह नगर। काशीपुर के आईटीआई थाना पुलिस ने गोकशी की शिकायत पर छापा मारकर दो आरोपियों को डेढ़ क्विंटल प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार किया जबकि एक आरोपी भाग निकला। मांस काटने के उपकरण बरामद कर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पैगा चौकी क्षेत्र में पुलिस ने छापा मारा जहां पशु कटान करते हुए आरोपी सलमान और लियाकत को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पिता-पुत्र हैं। उनके कब्जे से 153 किलो प्रतिबंधित मांस और उपकरण बरामद हुए। तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।