सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन आज हम जिस वीडियो के बारे में बात करने जा रहे हैं, इस तरह का वीडियो शायद ही आपने कभी देखा होगा। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक विशालकाय सांप एक महिला के घर के अंदर घुसता हुआ नजर आ रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो-
The 6th sense woke her up 😳 pic.twitter.com/i20BqBFcXQ
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) June 19, 2024
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला अपने बच्चे को झूले में झूला रही है। पहले वो बच्चे के साथ ही लेटी थी मगर कुछ देर बाद वह नीचे उतरकर बैठ गई और नीचे बैठ कर ही बच्चे को झूलाने लगी। इस दौरान महिला को घर के अंदर घुसा एक विशालकाय सांप दिख गया। सांप दिखते ही महिला घबरा गई उसने सबसे पहले अपने बच्चे को गोद में लिया और भाग गई।
घर के अंदर घुसते विशालकाय सांप के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @cctvidiots नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। जिसे अब तक 1 लाख से कई अधिक लोगों ने देखा और लाइक किया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, ‘यह काफी डरावना है’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इस वीडियो को समझने के लिए मुझे कई बार देखना पड़ा’।