रुद्रपुर। अज्ञात व्यक्ति ने लालपुर के एक दुकानदार का फोन चोरी कर पेटीएम व फोन पे से 3.80 लाख रुपए निकाल लिए। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। लालपुर निवासी कौशल ने कहा है कि वह किराना स्टोर चलानकर परिवार का गुजारा करता है। 8 जून को दोपहर करीब 2 बजे वह अपने किराना स्टोर में सामान दे रहा था। तभी अज्ञात व्यक्ति ने काउंटर पर रखा उसका मोबाइल चोरी कर लिया। जब उसने मोबाइल का सिम चालू करवाया तो पता चला कि उसके उक्त मोबाइल से पेटियम व फोन पे द्वारा उसके खाते से 3. 80 लाखरुपए की राशि निकाली गयी है।