रुद्रपुर : फर्जी हस्ताक्षर से हड़पे लाखों रूपये: लेखाकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर। जिला बाल संरक्षण इकाई के खाते से लेखाकार द्वारा योजना की धनराशि अपने खाते में हस्तांन्तरित कर हड़पने का मामला सामने आया है। विभाग द्वारा उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

एसएसपी से की गई शिकायत के बाद दर्ज रिपोर्ट में जिला प्रोवेशन अधिकारी ऊधमसिंह नगर ने कहा है कि महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत मिशन वात्सल्य योजना जिला बाल संरक्षण ईकाई ऊधमसिंह नगर ईकाई में आउटसोर्स एजेन्सी क्रिएटिव सर्विसेज पिथौरागढ़ से योजित कार्यरत लेखाकार रामपाल द्वारा मिशन वात्सल्य योजना के खाते से आहरण वितरण अधिकारी जिला प्रोवेशन अधिकारी उधमसिंहनगर केे कूटरचित हस्ताक्षरों के माध्यम से योजना की धनराशि को अपने स्वयं के खाते में हस्तान्तरित कर अवैध भुगतान किया गया है।

उनका आरोप है कि पीपीए धनराशि 592000 रूपये 27 मई 2024 को, पीपीए धनराशि 240000 रूपये 30 मई 2024 को एवं पीपीए धनराशि 944 रूपये 18 मई 2024,को, पीपीए धनराशि 9456 22 मई 2024 को । लेखाकार रामपाल सिंह द्वारा दिनांक 17 मई 2024 को उनके द्वारा दो व्यक्तियों के टीए भुगतान हेतु अनुमति ली गई तथा बैंक को भी उसी प्रकार भुगतान हेतु पत्र प्रेषित किया गया। जिसमें जिला प्रोवेशन अधिकारी के ही हस्ताक्षर है।

पीपीए जो कि रामपाल द्वारा ही बनाया गया है में केवल जिला प्रोवेशन अधिकारी के खाते में बारह हजार दो सौ छप्पन रूपये की धनराशि हस्तान्तरित की गई। जो कि 2800 रूपये एंव 9456 रूपये की दोनो धनराशि का भुगतान अधोहस्ताक्षरी के व्यक्तिगत बचत खाते में कर दिया गया। 22 मई 2024 से पीपीए धनराशि 9456 रूपये का हस्ताक्षर से सम्बन्धित कर्मचारी को स्वयं भुगतान कर दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर लेखाकार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।