रुद्रपुर: आठ चोरी की बाइकों के साथ तीन ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप एवं आवास विकास पुलिस चौकी की संयुक्त टीम ने ऑटो लिफ्टर गिरोह की धरपकड़ करते हुए आठ चोरी की बाइकों के साथ तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

खुलासा करते हुए एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके, सीओ सदर निहारिका तोमर व थानाध्यक्ष भारत सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से थाना ट्रांजिट कैंप इलाके से बाइक चोरी की घटनाओं का ग्राफ बढ़ने लगा था। जिसे गंभीरता से लेते हुए ट्रांजिट कैंप के दरोगा ललित चौधरी और आवास विकास चौकी प्रभारी अरविंद बहुगुणा की संयुक्त टीम बनाई गई थी। 26 मई की शाम को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दो बाइक पर सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में तीनों के पास चोरी की दो बाइक मिली। जब पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना नाम आकाश सिंह, विकास चौहान और क्षितिज बताया। इस दौरान आरोपियों ने झाड़ियों में छिपाई गई छह और चोरी की बाइक बरामद करवाई। जांच में पता चला कि बरामद बाइकों में से दो रुद्रपुर, दो ट्रांजिट कैंप, दो दिन बरेली व दो अन्य स्थान से चुराई गई थी। जिसकी जांच पुलिस कर रही है।