देश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। कई जगहों पर तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच चुका है। हाल ही में सोशल मीडिया पर राजस्थान के बाड़मेर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बीएसएफ जवान तपती रेत पर पापड़ सेंकता नजर आ रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं ये वीडियो…
Its So Hot that BSF Jawan Baked a papad in Hot Sand in Bikaner Rajasthan 🥵 pic.twitter.com/NLLJKFS2WC
— Rosy (@rose_k01) May 22, 2024
भीषण गर्मी में भी देश की रक्षा के लिए जवान रेतीले रेगिस्तान में डटे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बीएसएफ जवान तपती रेत पर पापड़ सेक रहा है। रेत में पापड़ सेकते बीएसएफ जवान का ये वीडियो बीकानेर के खाजूवाला से लगती पाक सीमा का बताया जा रहा है। बता दें कि राज्य का सबसे गर्म शहर बीकानेर है। यहां तापमान 50 पार हो चुका है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भीषण गर्मी के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @rose_k01 नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक कई लोग देख चुके हैं, वहीं कई लोगों ने इसे जमकर लाइक भी किया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।