रुद्रपुर। एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टीम एवं गदरपुर थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन लाख की स्मैक के साथ महिला समेत दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गये दोनों तस्कर पिछले कई वर्षों से स्मैक की तस्करी में लिप्त थे। ड्रग्स की देवभूमि अभियान के तहत सीओ एसटीएफ कुमाऊ आरबी चमोला एवं प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ, एन्टी नारकोटिक्सद्ध पावन स्वरुप के नेतृत्व में एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टीम एवं थाना गदरपुर पुलिस ने थाना गदरपुर क्षेत्रअंतर्गत मोतियापुर तिराहे के पास से अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्कर हैदर एवं एक महिला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 ग्राम स्मैक बरामद की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण पिछले कई सालों से उत्तराखंड में स्मैक की सप्लाई कर रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह यह स्मैक मुरादाबाद से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खरीद कर गदरपुर/दिनेशपुर आदि मैदानी क्षेत्र में बेचने जा रहे थे। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ एन्टी नारकोटिक्स टीम द्वारा गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध थाना गदरपुर में एनडीपीएस की समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। बरामद स्मैक की कीमत तीन लाख रूपये आंकी गयी है।