रुद्रपुर। पुलिस ने ट्रक से़ सैकड़ों लीटर डीजल चोरी कर ले जाने के मामले का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को चुराऐ गये तेल के साथ ही तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए एसपी क्राईम चन्द्रशेखर घोटके ने बताया कि 3 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि अज्ञात चोर उसकी गाड़ी से 400 लीटर डीजल चोरी करके ले गए हैं।
मामले के खुलासे के लिए क्षेत्राधिकारी पंतनगर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरों जितेन्द्र तथा नूर को गिरप्तार कर लिया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त औजारों सहित तमंचा कारतूस भी बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार सर्वजीत व गुरजीत की तलाश जारी है।
वार्ता के दौरान एसपी मनोज कत्याल भी मौजूद थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी पंतनगर निरीक्षक राजेन्द्र सिंह डांगी, सिडकुल चौकी प्रभारी उनि. प्रदीप कोहली, उनि. पंकज महर, कानि. भवानी राम, हरीश रावत, पंकज पोखरियाल, प्रकाश भट्ट, कृपाल सिंह व नितिन कुमार शामिल थें।