रुद्रपुर। किच्छा मार्ग पर स्थित एक राइस मिल में लाइन में खड़े एक व्यक्ति व उसके साथी पर कुछ लोगों ने लाइट की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। इंद्रपाल का कहना है कि 18 मई को दोपहर वह अपने साथी सौरभ के साथ अमरज्योति राईस मिल, भदईपुरा में अपने साथी के ट्रक लेकर लाईन में खड़े हुए थे।
इस सोएं एक व्यक्ति ने गाली गलौच कर उससे धक्का मुक्की करना चालू कर दिया तथा अन्य दो अज्ञात व्यक्ति ने उसके व उसके साथी पर पीछे से लोहे की रॉड से जान से मारने की नीयत से कई बार वार किया गया। जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। हमलावर दोनों को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गये।