रुद्रपुर : नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से 4.31 लाख की ठगी

रुद्रपुर। अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाईन एक युवती से सम्पर्क कर एक कम्पनी में नौकर दिलाने के नाम पर उससे 4.31 लाख रूपये ठग लिए गये। मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। दर्ज रिपोर्ट में गल्स हॉस्टल, आवास विकास रुद्रपुर निवासी युवती ने कहा है कि उसने नौकरी के लिये नौकर डॉट काम वैबसाईट पर अपना रिज्यूम अपलोड किया था।

16 जनवरी 2024 को उसके मोबाईल पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया, जिसने अपना नाम नायक देसमुख तथा खुद कोसेप मैनेजमेंट कन्सलटेंसी बंगलौर से होना बताया। उसने कहा कि जापान की एक कम्पनी को सेल्स मैनेजर की आवश्यकता है तथा उसने आपका रिज्यूम देखकर इस जॉब के लिये ऑफर किया। इसके बाद उसने इन्टरव्यू लिया गया। उसने इस पद पर चयन होना बताया तथा सिक्योरिटी धनराशि के रुप में 32,780 रुपये जमा करने को कहा। जो उसने जमा कर दिये।

इसके बाद उसने अलग अलग नम्बरो से फोन कॉल व वाट्सअप चैट के माध्यम से वेरिफिकेशन, डाक्यूमैन्ट चार्ज व अन्य के नाम विभिन्न तिथियों में कुल 3,55,070 रुपये की धनराशि अपने विभिन्न खातो मे जमा करवा ली। युवती का आरोप है कि कम्पनी में नौकरी के नाम पर छल कर आनलाईन कुल 4,31,857 रुपये की धोखाधड़ी की गयी । पुलिस ने मामले की रपट दर्ज कर ली है।