रुद्रपुर : भाईचारा एकता मंच के कार्यालय पहुंचे राष्ट्रीय रीजनल पार्टी के पदाधिकारी, निकाय चुनाव पर हुई चर्चा

रिपोर्ट : बादल गंगवार 

रुद्रपुर। राष्ट्रीय रीजनल पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारी भाईचारा एकता मंच के कार्यालय पहुंचे। जहां भाईचारा एकता मंच के पदाधिकारियो ने फूल माला पहनकर उनका स्वागत किया तथा बाद में चुनाव पर चर्चा हुई पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत ने कहा कि वह उधम सिंह नगर की सभी नगर निकाय, नगर निगम का चुनाव भाईचारा एकता मंच के साथ मिलकर लड़ना चाहते हैं तथा भाईचारा एकता मंच द्वारा चयनित किए गए प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने के इच्छुक हैं।

भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने कहा कि वह नगर निगम रुद्रपुर के चुनाव के बारे में परिसीमन होने के बाद निर्णय लेंगे। जनपद के अन्य नगर निकायों में वह पार्टी के लिए प्रत्याशी चयनित कर उनका सहयोग करेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय रीजनल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत, प्रमोद डावल, श्रम प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष, विनोद कोठियाल प्रदेश प्रचार सचिव, संजय तीतोरिया सचिव श्रम प्रकोष्ठ, अमित गोदयाल पत्रकार उत्तराखंड हलचल के अलावा भाईचारा एकता मंच के कोषाध्यक्ष स्वामी आधार श्रीवास्तव ममता श्रीवास्तव, शकुंतला गंगवार,आरती मौर्य, उमेश भारती आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे।