रुद्रपुर। सिडकुल चौकी इलाके में कंपनी में काम करने जा रहे सात मजदूर टेम्पो पलटने से घायल हो गए, जबकि एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से गंभीर रूप से घायल श्रमिक को चिकित्सकों ने हल्द्वानी रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार टेम्पो चालक महेंद्र रोजमर्रा की भांति गुरुवार की दोपहर को सिडकुल ढाल पहुंचा और वहां से सिडकुल कंपनी में काम करने वाले मजदूरों को बैठा कर रवाना हुआ। इस बीच टैम्पो सिडकुल इलाके में पहुंचा ही था कि अचानक मोड़ पर पलट गया। जिसमें मजदूरों में अफरातफरी मच गई और टेम्पो में बैठे आठ मजदूर घायल हो गए।
घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक मजदूर की हालत नाजुक बताते हुए हल्द्वानी रेफर कर दिया। जबकि घायल सचिन, तारा, अनिल, कृष्ण, रेनू और रिंकू का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उधर, सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सड़क हादसे की जांच की जा रही है। यदि टेम्पो की गति तेज पाई गई तो संबंधित चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।