रुद्रपुर: वीडियो हुई वायरल, पुलिस ने दबोचा सट्टेबाज

रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में सट्टा खेलते हुए एक सट्टेबाज की वीडियो वायरल होते ही पुलिस सजग हो गई और आरोपी की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सट्टे की पर्चियां व नकदी बरामद कर ली।

जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर को ट्रांजिट कैंप इलाके में सरेराह लोगों को बुलाकर एक युवक सट्टा लगवा रहा था। जिसे देखकर वहां के एक युवक ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी। वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आते ही थानाध्यक्ष भारत सिंह के आदेश पर दरोगा जगत सिंह शाही ने पुलिस टीम के साथ आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

सुरागरसी के आधार पर संतोबल को पुन:सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से कुछ सट्टे की पर्चियां व 1580 रुपये नकद बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।