अवैध खनन का विरोध करने पर किसान का सिर फोड़ा, हालत गंभीर

रुद्रपुर। गदरपुर में बौर नदी किनारे अवैध खनन का विरोध करने पर माफियाओं ने किसान के साथ मारपीट कर दी। इससे किसान का सिर फट गया। उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घायल किसान के चचेरे भाई ने प्रशासन पर मिलीभगत कर अवैध खनन कराने का आरोप लगाया।

मंगलवार को गदरपुर निवासी जरनैल गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी। जरनैल के चचेरे भाई रमेश ने बताया कि गांव में बौर नदी किनारे अवैध खनन हो रहा है। करीब आधा दर्जन लोग मिट्टी का खोदान करा रहे हैं। नदी से खेत सटे होने की वजह से ग्रामीणों ने खनन का विरोध किया।

बताया कि उन्होंने अवैध खनन की शिकायत एसडीएम व तहसीलदार से की थी।। तहसीलदार ने पटवारी को जांच के लिए कहा।

मंगलवार को पटवारी जांच करने पहुंचा तो उन्हें भी बुलाया गया। जैसे ही वह और जरनैल मौके पर पहुंचे तो लाठी डंडों से लैस माफियाओं ने उन पर हमला कर दिया। इससे जरनैल का सिर फट गया और उसे को गुम चोट लगी। गदरपुर सीएचसी से जरनैल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। कहा कि प्रशासन की सह की वजह से माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं। रमेश ने प्रशासन से अवैध खनन रोकने की मांग की। खबर लिखे जाने तक पुलिस को मामले की तहरीर नहीं दी गई थी।