रुद्रपुर : मामूली विवाद में नाबालिगों ने दिया था चाकू कांड को अंजाम

रुद्रपुर। दो मई की रात को गुब्बारे विक्रेता पर चाकू कांड को अंजाम देने वाले पांच नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चाकू बरामद कर लिया है। खुलासे में बताया कि मामूली विवाद के बाद पांच हमलावरों ने युवक को मारने की योजना बना ली थी। वहीं दूसरी ओर घायल अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

चाकू कांड का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ पंतनगर ओमप्रकाश शर्मा और थानाध्यक्ष पंतनगर राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि दो अक्टूबर को अटरिया मेले में गुब्बारा बेचने वाले ट्रांजिट कैंप निवासी नंदू कोली का विवाद रंपुरा बस्ती के रहने वाले पांच नाबालिग युवकों से हुआ था। उस वक्त काशीपुर हाईवे पर विवाद निपट गया।

बावजूद नाबालिग हमलावरों ने नंदू को मारने की योजना बना ली और जब नंदू गुब्बारे बेचकर दो मई की रात साढ़े 10 बजे घर जा रहा था। उस वक्त पांचों आरोपियों ने घेर लिया और चाकू से हमला शुरू कर दिया। इससे उसकी पेट की आंत बाहर आने से युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने हल्द्वानी रेफर कर दिया।

बताया कि घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चौबीस घंटे के अंदर पांच नाबालिग हमलावरों को गिरफ्तार कर धारदार चाकू भी बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। वहीं घायल युवक अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है। एसपी सिटी ने बताया कि डॉक्टरों ने युवक का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर दिया है। इसके बाद घायल की हालात स्थिर बनी हुई है।