हरिद्वार : भारतीय जागरूकता समिति ने डीएवी स्कूल में विधिक जागरूकता शिविर का किया आयोजन

हरिद्वार। भारतीय जागरूकता समिति ने हरिद्वार पुलिस के साथ मिलकर DAV स्कूल जगजीतपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जिसमे बच्चो को ड्रग्स, ट्राफिक, साइबर लॉ के बारे में जागरूक किया गया जिसमे मुख्य अथिति हाई कोर्ट के अधिवक्ता एवम समिति के अध्यक्ष ललित मिगलानी, वरुण सैनी, चौकी इंचार्ज चरण सिंह, एस आई पवन नौटियाल, एस आई गगन मैठाणी, विनोद कुमार एक्स चेयरमैन चाइल्ड वेलफेयर कमिटी, कार्यक्रम सचिव दीपाली शर्मा, एडवोकेट दीपा उपाध्याय उपस्थित रहेI

कार्यक्रम का संचालन स्कूल प्रशासन द्वारा किया गया स्कूल के प्रिन्सिपल श्री मनोज कुमार कपिल ने समिति के प्रयासों की सरहना की ओर कहा की समय समय पर हर स्कूल में ऐसे प्रोग्राम होने चाहिए।

समिति के अध्यक्ष एवम हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बच्चो को बताया की समाज में साइबर अपराध और ड्रग्स का व्यापार बड़ी तेजी के साथ बड रहे है जिसमे पूरा लोगो का परिवार बर्बाद हो रहा है। जहा एक ओर साइबर अपराधी लोगो को अपनों की आवाज निकाल कर अपनों की आई डी बना कर लोगो से भारी भरकम पैसे ठग रहे है ओर otp मांग कर, लिंक भेज कर लोगो के अकाउंट खाली कर रहे है जससे समाज को आर्थिक नुकसान हो रहा है।

मिगलानी ने बताया साइबर अपराध होने पर तुरंत सम्बंधित खाते को बन्द कराये ओर तुरंत साइबर सेल को सूचित करे ताकि आपके पैसे को रोका जा सके देरी होने पर पैसे को वापिस रिकवर करने में परेशानी आ सकती हैI मिगलानी ने ड्रग्स पर बताया की ड्रग्स आपके नर्वस सिस्टम को ख़राब करता है ओर ड्रग्स बेचने, खरीदना, ओर इस्तेमाल करना क़ानूनी जुर्म है जिसमे लोगो को उम्र कैद हो सकती हैI

ए आ टी ओ टैक्स वरुणा सैनी ने बच्चो को बताया की सड़क पर वाहन नियमो के अनुसार चलाना चाहिए, नियम तोड़ने पर जान माल का नुकसान होता है, वाहन चलाते वक्त आपके पास वाहन से सम्बंधित कागज लाइसेंस, इन्शुरन्स, आर सी आदि होने चाहिये, वाहन का लाइसेंस के लिये 18 वर्ष की आयु होनी चाहिये नाबालिग द्वारा वाहन चलने पर 25 हजार का जुर्माना ओर माता पिता को 3 महीने की जेल हो सकती है एम् सम्बंधित वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द हो सकता हैI

चौकी इंचार्ज चरण सिंह, एस आई पवन नौटियाल, ने बच्चों को नियमो का पालन करने को कहा ओर बच्चियों को बताया की समय रहते अपराध की सुचना पुलिस 1090 या 112 पर दे उनकी पहचान को गुप्त रखा जायेगा। पुलिस आपकी मित्र है साइबर अपराध के लिये आपकी जागरूकता जरुरी है, अपने फेसबुक, एम् अन्य सोशल साईट को पब्लिक न कर के प्राइवेट करेI

एस आई गगन मैठाणी, विनोद कुमार एक्स चेयरमैन चाइल्ड वेलफेयर कमिटी ने बच्चो को बताया की बच्चो के अपराध में JJACT के तहत कार्यवाही की जाती है ओर बच्चो को बाल सुधार ग्रह भेजा जाता है इसलिये अपराध की तरफ न जा कर अपना भवष्य की ओर फोकस करे गगन मेठानी ने बच्चो को सी पी यु की कार्यप्रणाली से अवगत कराया।

समिति की वीमेस विंग की अध्यक्ष शिवानी गौर ने बताया की समिति इस तरह के कार्यक्रम कर बच्चो में विधिक जागरूकता लाते है जिससे बच्चो में कानून की जानकारी हो सके ओर समय पर कानून की मदद कर परिवार एम् खुद की सुरक्षा कर सके।