रुद्रपुर : यूट्यूब सिंगर पर अभद्र टिप्पणी…युवक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो एडिट कर किया अपलोड; अब मांगी माफी
रुद्रपुर। इंडियन आइडल फेम और यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज के वीडियो एडिट कर गालीगलौच कर इंस्टाग्राम में अपलोड करना एक युवक को भारी पड़ गया। फहमानी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी ने माफी मांगने के साथ ही फर्जी इंस्टाग्राम एकाउंट डिलीट कर दिया। जिस पर पुलिस ने उसे कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया।
दरअसल मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज, संगीतकार राहुल कुमार के साथ कोतवाली पहुंची थी। फरमानी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा था कि रुद्रपुर के एक युवक ने इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बना रखी है। यह युवक उसके वीडियो को एडिट करता है और उसमें उनके लिए गालीगलौच व घटिया शब्दों का इस्तेमाल कर अपलोड करता है। कई बार कहने के बावजूद यह युवक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
आरोपी उनकी छवि को सोशल मीडिया पर खराब कर रहा है। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए खेड़ा निवासी अमन को रंपुरा चौकी में बिठा दिया। युवक अपने पिता की हेयर ड्रेसर की दुकान में सहयोग करता है। पुलिस चौकी में पहुंचकर युवक के होश ठिकाने आ गए और उसने फरमानी से माफी मांगी। यही नहीं भविष्य में इस तरह की गलती नहीं करने का भरोसा देते हुए माफीनामे का वीडियो जारी किया।
कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी ने फरमानी के समक्ष गलती पर माफी मांगी और सोशल मीडिया में भविष्य में फरमानी या किसी अन्य के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करने की बात कही। फरमानी ने उसे माफ कर दिया और उसे कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया गया।