रुद्रपुर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किच्छा में मानक के विपरीत संचालित निजी अस्पताल को सील कर दिया। इस दौरान अस्पताल में भर्ती महिला को रेफर कर जेएलएन जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। साथ ही अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी स्पष्टीकरण मांगा है। एसीएमओ ने बताया कि अस्पताल में मिली खामियों की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
सोमवार को एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ जेक्यू हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में चल रही ओपीडी और भर्ती मरीज वार्ड का निरीक्षण किया।
डाॅ. मलिक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद अस्पताल कर्मी पंजीकरण नहीं दिखा सके। अस्पताल में एक गर्भवती की मेजर ऑपरेशन से डिलीवरी कराने की पुष्टि हुई है लेकिन ऑपरेशन करने वाले सर्जन का नाम नहीं बताया गया। अस्पताल का ऑपरेशन थियेटर भी मानकों के विपरीत चलता मिला।
इसके अलावा अस्पताल में भर्ती एक महिला तुरंत उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल रुद्रपुर भेजा गया। बाद में तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी की मौजूदगी में अस्पताल को सील कर दिया गया। बताया कि पिछले कई दिनों से रुद्रपुर रोड स्थित जेक्यू हॉस्पिटल के बिना पंजीकरण के चलने की शिकायतें मिल रही थीं। जिस पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई। एसीएमओ ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। निरीक्षण में मिली खामियों की रिपोर्ट उच्चाधिकारों दी जाएगी।