रुद्रपुर। गदरपुर मार्ग पर महतोष चौकी के पास ट्रक का पंचर टायर बदलते समय अचानक दूसरा टायर फट जाने से ट्रक चालक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार काशीपुर निवासी बॉबी रविवार को ट्रक लेकर काशीपुर से रूद्रपुर की ओर आ रहा था।
मार्ग में ट्रक के पीछे का एक टायर पंचर हो गया। महतोष चौकी के पास पहुंचने पर उसने आस पास पंचर ठीक करने दुकान तलाश की । जब कोई नहीं मिला तो चालक बॉबी खुद ही टायर को बदलने लगा। जब वह पंचर टायर को खोल रहा था तभी अचानक साथ वाला टायर तेज धमाके के साथ फट गया। जिससे वहां बैठा बॉबी गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ ही देर में उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
धमाके की आवाज पर वहां लोगों की भीड़ जुट गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया और उसके परिजनों को घटना की जानकारी देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी आ गये और उनमें कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक चालक की पत्नी, दो पुत्र व एक पुत्री है।