रुद्रपुर। छह दिन पहले ट्रांजिट कैंप में दो दोस्तों को पीटने के साथ ही एक दोस्त को चाकू मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं। ट्रांजिट कैंप के आई ब्लाॅक निवासी गौरव ने थाने में तहरीर दी।
तहरीर में कहा कि वह अपने दोस्त विनीत के साथ 21 अप्रैल 2024 की रात स्कूटी से जा रहा था। मुखर्जी नगर स्थित पुल पर चार लोगों ने उन्हें घेरा और जान से मारने की नियत से उसके सिर और पेट पर चाकू से वार कर दिए।
एसएचओ भारत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को आरोपी सुखदेव और अभिजीत को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। बताया कि घटना में शामिल दो नाबालिगों को न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेजा है।